सरायकेला : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सरायकेला में 31 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण के समापन होने पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त प्रशिक्षण में 28 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त किए.संस्थान के निदेशक उमा शंकर तांती के हाथों प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्वरोजगार के लिए वे आगे बढ़ें तथा स्वावलंबी बनें। बैंकों से ऋण की आवश्यकता होने पर होने पर संस्थान से संपर्क करें. आर्सेटी का उद्देश्य ग्रामीण महिला पुरुष को आत्मनिर्भरत एवं स्वरोजगार से सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य गोविन्द राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो भी उपस्थित थे।
