जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टिनप्लेट काली मंदिर के पास शनिवार देर रात एक महिला से पर्स की छिनतई हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने चलते-चलते महिला के हाथ से पर्स झपट लिया। इस दौरान वह सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रात करीब 10.50 बजे की है, जब परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला दुर्गाबाड़ी निवासी अनिता शर्मा अपने पति कैलाश शर्मा और पुत्र के साथ मायके से लौट रही थीं।
टिनप्लेट काली मंदिर के पास पीछे से आए दो बदमाशों ने हमला बोला। बाइक चालक ने अपने साथी से पर्स छीनने को कहा और पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर पर्स खींच लिया। अनिता ने पर्स को मजबूती से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों के जोर लगाने पर वह सड़क पर गिर गईं। गिरने के कारण उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना के दौरान अनिता का पुत्र पीछे बैठा हुआ था। उसने तुरंत अपने पिता को बताया कि “मम्मी गिर गई हैं.” इसके बाद कैलाश शर्मा ने बाइक रोककर अपनी पत्नी को उठाया और इलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल ले गए। बाद में उन्होंने गोलमुरी थाना पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
अनिता के पर्स में लगभग 7 से 8 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिन्हें लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना के समय वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बदमाशों की बाइक की तस्वीर भी ली, जिसमें बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी।
पुलिस ने तस्वीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
