जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस द्वारा जिले भर में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन प्रहार लगातार रंग ला रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 20 दिसंबर की रात करीब 9 बजे सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान स्लैग रोड स्थित प्रीतम पार्क के समीप छापेमारी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रौशन महतो और शिव किशोर पाण्डेय के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की, जिसे वे क्षेत्र में खपाने की फिराक में थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और ये पहले भी कई मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों तस्कर लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे और युवाओं को नशे की लत में धकेलने का काम कर रहे थे। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जमशेदपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऑपरेशन प्रहार के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
