जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी बिहार की राजधानी पटना से की गई है। इिनके पास से हथियार सहित चोरी में प्रयुक्त औजार और जेवरात बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित विभिन्न राज्यों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में पटना के आलमगंज अशोक राजपथ रोड निवासी विकास कुमार उर्फ विकास कुमार शाह, सुल्तानगंज निवासी राजू कुमार और खाजेकलां सिटी कोर्ट क्षेत्र निवासी मोहम्मद इरफान उर्फ बॉली शामिल हैं। इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी पीयूष पांडेय ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसएसपी ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ पटना, पश्चिम बंगाल, रांची, सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर सहित कई थाना क्षेत्रों में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये आरोपित गिरोह बनाकर अलग-अलग शहरों में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
एसएसपी बताया कि 17 सितंबर को गोलमुरी थाना क्षेत्र के निवासी ऋषभ कुमार के घर में चोरी की घटना हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर पटना में छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। उन्?होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने गोलमुरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, साथ ही झारखंड के हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र, जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र और सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने गोलमुरी स्थित केबुल कंपनी के जिम आॅफिस के खंडहर से एक देशी कट्टा, दो 8 एमएम की जिंदा गोलियां, चांदी का पायल, चांदी की बिछिया, बोल्ट कटर, हेक्सा ब्लेड, प्लास, पेचकस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने कहा कि गिरोह के आपराधिक इतिहास को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है और अन्य मामलों में भी उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
