सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी कर रही नगर निगम : सरयू राय

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने रविवार को आजादनगर इलाके का व्यापक निरीक्षण कर नगर निगम की सफाई व्यवस्था और आधारभूत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति को सामने लाया। आजादनगर विधायक प्रतिनिधि निसार अहमद के नेतृत्व में किए गए इस दौरे के दौरान कई स्थानों पर गंदगी, जाम नालियां और जर्जर सड़कों की स्थिति देखकर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्षण में भाजपा आजादनगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

दौरे की शुरूआत मानगो स्थित नगर निगम कार्यालय के समीप गांधी मैदान से हुई, जहां कार्यालय से महज कुछ कदम की दूरी पर ही गंदगी का अंबार मिला। रोड नंबर छह स्थित फुटबॉल मैदान में जगह-जगह कचरा जमा था, जिसे वहीं जलाया जा रहा था। रोड नंबर नौ में नाली का अभाव होने से गंदा पानी सड़क पर बहता मिला, जबकि बागनशाशी मुर्दा मैदान की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई, जहां पूरा मैदान कचरा डंपिंग स्थल में तब्दील हो चुका है।

निरीक्षण के दौरान गरीब कॉलोनी इमामबाड़ा के पास कचरे के ढेर नजर आए। ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित गरीब कॉलोनी में दुकानों के सामने नाली के कलवत को सफाई के नाम पर तोड़ दिया गया था, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी उसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया। ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर पांच में नईम स्टोर के सामने कचरा और नाली में जमी गंदगी के कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा था। वहीं, हड्डी गोदाम के नीचे की बस्ती में नाली नहीं होने से गंदा पानी खुले में बहता मिला।

ओल्ड पुरुलिया रोड गणगौर के सामने की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई, जहां करीब चार सौ फीट सड़क का नए सिरे से निर्माण आवश्यक बताया गया। हालात को देखते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है और ठेकेदार केवल दिखावटी काम कर रहे हैं।

विधायक ने मानगो नगर निगम के आयुक्त से बात कर सफाई ठेका लेने वाली एजेंसियों के भुगतान पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक दबाव बनाया जाता है तब तक ही काम होता है, उसके बाद ठेकेदार लापरवाही बरतने लगते हैं। डोर-टू-डोर कचरा उठाव पूरी तरह बंद पाए जाने पर विधायक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि सेवा नहीं दी जा रही है तो संबंधित एजेंसी को हटाकर बिल में कटौती के साथ भुगतान किया जाना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि पश्चिम पप्पू सिंह, विधायक प्रतिनिधि उलीडीह संतोष भगत, जदयू उलीडीह मंडल अध्यक्ष परवीन सिंह, मनोज कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। विधायक ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, नालियों और सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए वे लगातार प्रशासन पर दबाव बनाए रखेंगे।

Join Our Newsletter

यह भी पढ़ें

हिजाब विवाद के बीच नुसरत परवीन ने छोड़ा बिहार, ठुकरा दी सरकार की नौकरी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 15 दिसंबर को नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के दौरान हुए हिजाब विवाद ने देशभर...

आजाद नगर बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक लॉकर से गायब कर दिया था 30 लाख का सोना, बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

जमशेदपुर : शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक लॉकर से 30 लाख रुपये का सोना...

अभिमत

हृदय रोग: युवाओं को भी बना रहा निशाना, रोकथाम ही सबसे कारगर इलाज

डॉ. तपन कुमार आज की भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवनशैली ने हृदय रोग को देश-दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती और जानलेवा बीमारियों में...

केके सिंह की जयंती पर जमशेदपुर में महारक्त दान शिविर

केके सिंह की जयंती पर जमशेदपुर में महारक्तदान शिविर का आयोजन। समाजसेवी के रक्तदान विषयक प्रेरक विचार और जन जागरूकता के लिए विशेष पहल।

संपादक की पसंद

हायर एजुकेशन के लिए ‘विकसित भारत अधिष्ठान बिल’ पर बहस तेज, 2 करोड़ तक जुर्माना और बंद होंगी यूनिवर्सिटी

दिल्ली : केंद्र सरकार भारत के हायर दिल्ली : केंद्र सरकार एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। लंबे समय...

केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती, TGT-PGT समेत इन पदों पर निकली 2499 वैकेंसी

KVS Recruitment : केंद्रीय विद्यालय ने एक और बड़ी भर्ती की अधिसूचना जारी की है। टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत कई पदों पर...

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

Discover more from Town Post

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading