जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वृद्ध, निराश्रित एवं अन्य योग्य लाभुकों के बीच लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है।
उपायुक्त द्वारा बीडीओ, सीओ एवं नगर निकाय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जरूरतमंद व्यक्तियों तक समयबद्ध तरीके से कंबल पहुंचाया जाए, ताकि शीतलहर के दौरान किसी भी व्यक्ति को कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, आश्रय गृहों एवं चिन्हित बस्तियों में कंबल वितरण किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आमजनों से अपील की है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए अपने स्वास्थ्य की विशेष सावधानी बरतें, गर्म एवं ऊनी वस्त्रों का उपयोग करें, अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर निकलने से बचें तथा बुजुर्गों, बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें। जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, प्रमुख चौक-चौराहों में संध्या के समय अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है।


