जमशेदपुर। शहर में आयोजित टाटा ओपन 2025 गोल्फ टूर्नामेंट का चौथा और अंतिम राउंड सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस प्रतिष्ठित टूनार्मेंट में देश के शीर्ष पेशेवर गोल्फरों ने शानदार प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद युवराज संधू ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए टाटा ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में टाटा स्टील के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर टी. वी. नरेंद्रन ने युवराज संधू को विजेता ट्रॉफी और पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विस) एवं कैप्टन झ्र जमशेदपुर गोल्फ डी. बी. सुंदरारामम और पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप जोहल भी मौजूद रहे। टाटा ओपन में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ युवराज संधू ने पूरे सत्र में निरंतर उत्कृष्ट खेल के दम पर 2025 पीजीटीआई आॅर्डर आॅफ मेरिट का खिताब भी अपने नाम किया। आॅर्डर आॅफ मेरिट पुरस्कार समारोह में युवराज संधू को यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी टी. वी. नरेंद्रन, डी. बी. सुंदरारामम और अमनदीप जोहल द्वारा प्रदान की गई।
वहीं, उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी मनोज एस को 2025 पीजीटीआई इमर्जिंग प्लेयर आॅफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया। मनोज एस ने पूरे सत्र में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में टी. वी. नरेंद्रन ने उन्हें यह ट्रॉफी प्रदान की। टाटा ओपन न केवल प्रतिस्पर्धा के स्तर पर बल्कि आयोजन की भव्यता और पेशेवर प्रबंधन के लिए भी यादगार रहा। इस टूर्नामेंट ने भारतीय गोल्फ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में एक बार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
