जमशेदपुर : शहर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत एक्सएलआरआई गोल चक्कर के पास रुंगटा से पाइप लोड कर डाल्टनगंज जा रहा ट्रेलर गोल चक्कर के पास टर्निंग में पलट गया है।
इसके बाद सामने खड़ी ट्रेलर के ऊपर गिर गया। ट्रेलर पलटने से टेलर में लोड पाइप दूसरे ट्रेलर पर जा गिरी और सड़क पर बिखर गया। ट्रेलर पलटने से ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर भागलपुर का रहने वाला था। दुर्घटना भोर 3:00 के आसपास हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन के माध्यम से टेलर को बाहर निकाला और आने जाने वाले रास्ते को सामान्य किया।
इधर पुलिस का कहना है कि रात के वक्त हाई स्पीड के कारण ट्रेलर ट्रेनिंग में असंतुलित हो गया और गाड़ी में लोड पाइप दूसरे टेलर पर जा गिरी जिसकी वजह से एक दूसरे के आमने-सामने टेलर फंस गया और ड्राइवर की मौत हो गई।
