पटमदा : राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा में आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ ) मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पाया कि प्री-बोर्ड परीक्षा सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है। परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने परीक्षा संचालन व्यवस्था की सराहना की ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी से संबंधित आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि वे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दें तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को लिखकर नियमित अभ्यास करें। साथ ही उन्होंने समय प्रबंधन, स्पष्ट लेखन एवं उत्तर प्रस्तुति पर विशेष बल दिया।
उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि मॉडल प्रश्न पत्रों के माध्यम से बोर्ड परीक्षार्थियों को नियमित अभ्यास कराया जाए, ताकि आगामी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट हो सके।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षिका भारती कुमारी, स्वाति शर्मा, अनीता मुर्मू , दिनेश अधिकारी, रितिका गुंजन धान एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
