गोलमुरी स्थित एक बंद केबल कंपनी से एक देसी पिस्टल, चोरी का सामान और कुछ जेवरात बरामद
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गोलमुरी थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना के अनुसंधान के दौरान की मामले का खुलासा हुआ। जिले के एसएसपी पियूष पाण्डेय ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को गोलमुरी थाना क्षेत्र निवासी ऋषभ कुमार के आवास में चोरी की घटना हुई थी। पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के क्रम में पुलिस ने विकास कुमार, राजू कुमार और मोहम्मद इरफान उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोलमुरी स्थित एक बंद केबल कंपनी के जनरल ऑफिस के खंडहर से एक देसी पिस्टल, चोरी का सामान और कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुख्य रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं और यह गिरोह लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।
