जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन ने जमशेदपुर कैंसर सोसाइटी (JCS) के साथ मिलकर कल मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट लॉन्च की। मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट (mCSU) को जमशेदपुर वेस्ट रोटरी क्लब ने मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (MTMH) को डोनेट किया, जिससे सहयोग और पहल को और मज़बूती मिली।
इस पहल के लॉन्च सेरेमनी के दौरान कैंसर स्क्रीनिंग वैन का औपचारिक उद्घाटन किया गया और उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रोटरी क्लब का यह सपोर्ट रोटरी ग्लोबल ग्रांट के साथ-साथ 54 रोटेरियन, उनके परिवारों और दोस्तों के व्यक्तिगत योगदान से संभव हुआ। इस पहल को RSB फाउंडेशन से CSR योगदान के ज़रिए भी सपोर्ट मिला।
मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट कलिंगनगर, मेरामांडाली और पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण इलाकों में ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के लिए घर-घर जाकर स्क्रीनिंग सेवाएं देने में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे शुरुआती पहचान और समय पर इलाज तक पहुंच में काफी सुधार होगा।
टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर कैंसर सोसाइटी, जमशेदपुर वेस्ट रोटरी क्लब और RSB फाउंडेशन के बीच यह सहयोगी प्रयास गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने और कमज़ोर आबादी के लिए समान स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने में साझेदारी की शक्ति को दिखाता है।
