जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जेएनएसी सभागार में नगर निकायों के अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद तथा चाकुलिया नगर पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्ट्रीट वेंडर्स योजना, शहरी जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजनाओं, सड़क एवं नाला निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण, तथा शहरी आजीविका मिशन से संबंधित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने सभी योजनाओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी क्रियान्वयन पर विशेष जोर देते हुए आपसी समन्वय एवं सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) आवास परियोजना पर विशेष चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवास परियोजना में पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, विद्युत कनेक्शन, सड़क एवं नाली निर्माण, जल निकासी व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रबंधन सहित सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण की जाएं, ताकि लाभार्थियों को आवास आवंटन के साथ-साथ समुचित सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आवास निर्माण के साथ अधोसंरचना का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत नगर निकायों को नियमित सफाई, कचरा संग्रहण एवं निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजनाओं में प्रगति लाने और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त, शहरी आजीविका मिशन एवं स्ट्रीट वेंडर्स योजना के अंतर्गत फुटपाथ दुकानदारों को योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए, ताकि शहरी गरीब एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आजीविका के बेहतर अवसर मिल सकें।
शीतकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने शहरी क्षेत्रों में रैन बसेरों (नाइट शेल्टर) के सुचारु संचालन, स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा चिन्हित स्थानों पर अलाव/आग ताप व्यवस्था नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद, बेसहारा एवं फुटपाथ पर रहने वाले व्यक्तियों को समय पर राहत उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उपायुक्त ने सभी शहरी निकायों को शीतकालीन व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने, फील्ड विजिट बढ़ाने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही सभी निकायों को निर्देशित किया गया कि योजनाओं की नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं एवं जनहित से जुड़े कार्यों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
