काले की कंबल सेवा ने पकड़ी रफ़्तार , कहा- हर हर महादेव सेवा संघ श्री गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलने का छोटा-सा प्रयास कर रहा
हम गुरु नानक देव जी के उपदेश –
“मानस की जात सभै एकै पहचानबो”

जमशेदपुर : हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा मानव सेवा के संकल्प के साथ चलाया जा रहा कंबल वितरण अभियान जारी है। इसी क्रम में बंगाली कॉलोनी, सीतारामडेरा, हरिजन बस्ती, भालूबासा, नेहरू कॉलोनी, स्लैग रोड सहित अन्य क्षेत्रों में संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में जरूरतमंद एवं बुजुर्गों के बीच ठंड से राहत पहुँचाने के उद्देश्य से कंबल भेंट किए गए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया। लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष दिखा।
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर हर महादेव सेवा संघ विगत पचीस वर्षों से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक अपनी सेवा पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह सेवा अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु सहयोग मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा लक्ष्य है। किसी बुजुर्ग के चेहरे पर राहत और संतोष की मुस्कान देखना ही हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जूगुन पांडे, विभाष मजुमदार, शेखर मुखी, सरबजीत सिंह टोबी, रितिका श्रीवास्तव, मनोज हलदर, सिमी कश्यप, अर्जुन कश्यप, सोनू राम, अतवरे नाग, लक्ष्मी कुजूर, आरती मुखी, गेली मुखी, कविता, रानी मुखी, जयतुन मुखी, रुपा मुखी, कुमकुम मुखी, मिस्टू सोना, नीतू देवी, पदमा देवी, राजेश्वरी देवी, भरत कच्छप, बिनोद दास, अजय दास, बंटी रजक, बिक्रम बिरुवा, कोला मुखी, विजय बाग, बालक मिज, बंटी बैहरा, सिशु सैवायां पांडे सहित अन्य सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
