सरायकेला : NIT जमशेदपुर का 15 वां दीक्षांत समारोह विवादों में घिर गया है. ऐसा हम नहीं बल्कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंची महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन के दौरान सबको सकते में डाल दिया है.
दरअसल राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि जिन बच्चों को मेडल और डिग्री दी गई है उसे देखकर अन्य छात्र- छात्राओं को खुशी नहीं हो रही है. ऐसा लग रहा है कि उन्हें तालियां बजाने से या तो मना किया गया है, या उन्हें भूख लग गई है.
हालांकि यह महामहिम का व्यंग्य हो सकता है. मगर महामहिम ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र- छात्राओं को यह कहकर ताली बजाने पर विवश कर दिया कि देने वाला ही पाता है. आज अगर आप उनके लिए तालियां बजाएंगे तो कल आपके लिए भी बजेगा. उसके बाद पूरा सभागार तालियाें से गूंज उठा. मगर कार्यक्रम को लेकर कहीं ना कहीं कुछ विवाद जरूर है. जिसे प्रबंधन दबाना चाह रहा है, मगर राष्ट्रपति ने उसे महसूस कर लिया और खुले मंच से इसे जोर देकर सबका ध्यान आकृष्ट करा दिया है.
