जमशेदपुर : T20 मुस्ताक अली टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। आज जमशेदपुर के चिल्ड्रन स्टेडियम में ट्रैफिक के साथ झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी ट्रॉफी को लेकर पहुंचे। जहां एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट कार्यक्रम में मौजूद थे। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी सौरभ तिवारी ने कहा कि निश्चित तौर पर खिलाड़ियों ने इतिहास रचा और पूरी क्रेडिट खिलाड़ियों को ही जाता है।
जिस तरीके से खिलाड़ियों में प्रदर्शन किया है निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे और भी अन्य ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा आएंगे।
