मुसाबनी : अग्रसेन भवन प्रांगण में शनिवार देर रात श्री श्याम मित्र मंडल मुसाबनी के द्वारा श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। श्री श्याम महोत्सव को यादगार बनाए जाने को लेकर श्री श्याम बाबा के भक्ति संगीत व भजन कीर्तन के लिए कोलकाता व जमशेदपुर एवं कोलकाता से कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत प्रस्तुत कर लोगों का रात भर मनोरंजन किया।
श्री श्याम महोत्सव में भक्ति संगीत की समा बांधने कोलकाता से गायक राज गुरु, हर्षिता डीडवानिया, महावीर अग्रवाल (टाटानगर), गगन म्यूजिशियन (कोलकाता) ने कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, बैंक आफ इंडिया के वरीय अधिकारी रविकांत चौधरी, घाटशिला, जादूगोड़ा, गालूडीह, जमशेदपुर, चाकुलिया आदि जगहों से काफी संख्या में श्यामभक्त पहुंचे थे। सभी अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। महोत्सव में श्याम भजन सुनने के लिए श्याम भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। लोग बीच- बीच में श्याम बाबा की जयकार लगाते रहे। अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूरा परिसर तालियों व जयकारे से गूजता रहा।
यहां बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग हर वर्ग में अपार उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, आकर्षण का केन्द्र रहा। मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के बजरंग सिंघानियां, पप्पू अग्रवाल, सुभाष सिंघानिया, सुशील सिंघानिया, राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विक्की गोयल, विजय गुप्ता, अमित अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, पवन सिंघानियां, कानू अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, पुरूषोत्तम क्वांटिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

