जमशेदपुर: शहर के उलीडीह थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान से करीब 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि पवन कुमार नामक व्यक्ति मंगलवार की रात आदित्यपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
देर रात जब घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे सारे जेवरात गायब हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि बीते एक महीने के अंदर जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। मजे की बात तो यह है कि पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। उलडीह थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल जा रहे हैं। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की जाएगी।

