सरायकेला : सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज जिला परिवहन पदाधिकारी गिरीजा शंकर महतो के नेतृत्व में राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता-चाईबासा मार्ग मे विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत ₹32,650 (बत्तीस हजार छह सौ पचास रुपये) की राशि वसूल की गई।
जांच अभियान के क्रम में भारी माल वाहक वाहनों के चालकों के वैध ड्राइविंग लाइसेंस (हेवी ड्राइविंग लाइसेंस) की सघन जांच की गई। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग एवं बिना वैध कागजात के वाहन परिचालन न करने के संबंध में चालकों को सख्त निर्देश दिए गए।
यह विशेष अभियान सरायकेला–राजनगर थाना के समीप संचालित किया गया। अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, राजनगर थाना प्रभारी विपुल ओझा एवं यातायात पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
