जादूगोड़ा : यूसिल नरवा पहाड़ में रोजगार की माँग को लेकर विस्थापितों की दूसरे दिन मंगलवार को भी गेट जाम जारी है। इसकी जानकारी देते हुए यूसील विस्थापित कमिटी के अध्यक्ष बुधराई किस्कु ने कहा की जबतक हमारी मांगे पूरी नही होती तबतक गेट जाम रहेगा और कंपनी में कर्मियों की प्रवेश पर रोक लगी रहेगी।
विस्थापित कमिटी का कहना है यूसिल प्रबंधन से 2014 व 2023 में कंपनी के रैयत विस्थापितों के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी, मृतक यूसिलकर्मी के आश्रितों को नौकरी को लेकर हुए समझौते को लागू करने, कंपनी के बहाली में विस्थापित परिवार को प्रशिक्षण देकर कंपनी में बहाल करने की मांग की जा रही है।
सोमवार अहले सुबह से विस्थापितों ने अपनी मांगो को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। कहा की जबतक हमारी मांगे पूरी नही होती तबतक गेट जाम रहेगा और कंपनी में कर्मियों की प्रवेश पर रोक लगी रहेगी। कहा कि विस्थापितों को पीढी दर पीढी नौकरी देने की मांग प्रबंधन से की गई है।
