RANKING OF POLICE STATIONS 2025 : सरायकेला खरसावाँ जिले के चौका थाना को झारखंड में अव्वल व पूरे भारतवर्ष में चौथा स्थान

सरायकेला : गृह मंत्रालय,भारत सरकार (MHA)द्वारा जारी Ranking of police stations 2025 वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला खरसावाँ जिला के चौका थाना को पूरे भारतवर्ष के चौथा स्थान मिला है ।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में सभी राज्यों के पुलिस थानों का सर्वे करते हुए Ranking of police stations रिपोर्ट जारी किया जाता है। इस रिपोर्ट में विभिन्न बिन्दुओं पर थाना का मूल्यांकन कर रैंकिंग निर्धारित की जाती है और प्रत्येक वर्ष होने वाले DGsP/IGsP Conference में रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन्स रिपोर्ट जारी की जाती है, जिसमें देश के शीर्ष दस थानों का चयन कर रैंकिंग दी जाती है।

इस प्रक्रिया के तहत वर्ष 2025 में पुलिस स्टेशनों के सर्वेक्षण के लिए, उनके CCTNS डेटाबेस की समीक्षा,अपराध के आंकड़े, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराध,थाना का बुनियादी ढाँचा ,नागरिकों का फीडबैक , स्वच्छता, आईटी संसाधन,फोरेंसिक्स, पुलिस संचार और डिजिटल रिकॉर्ड,प्रोएक्टिव इनिशिएटिव, पुलिस कर्मियों का आमजन से व्यवहार आदि पहलुओं पर स्वतंत्र एजेंसी द्वारा ग्राउंड सर्वेक्षण किया गया। सर्वे के बाद गृह मंत्रालय ने रायपुर में हाल ही में संपन्न DGsP/IGsP Conference में पुलिस स्टेशनों की राष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा की।उपरोक्त सभी मानकों पर इस प्रतिष्ठित मुल्यांकन में चौका थाना ने देश भर में चौथा स्थान एवं झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है। मूल्यांकन किए गए अन्य पैरामीटर्स प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन और चार्जशीटिंग दक्षता भी शामिल है ।

जिला के चौका थाना द्वारा देश भर के 18 हज़ार से भी अधिक थानों में से चौथा स्थान हासिल करना सरायकेला खरसावाँ पुलिस के अनुशासन एवं सेवा ही लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,सरायकेला-खरसावाँ मुकेश कुमार लुणायत द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी बजरंग महतो एवं चौका थाना में तैनात पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि “सरायकेला खरसावाँ जिले के चौका थाना को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी Ranking of Police Stations 2025 रिपोर्ट में पूरे भारतवर्ष में 18000 से भी अधिक थानों में चौथा एवं झारखंड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होना गर्व की बात है। यह सम्मान सरासकेला खरसावाँ पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो संपूर्ण जिले की पुलिस टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट सेवा का परिणाम है।

यह रैंकिंग केवल हमारे थाने की सफलता नहीं, बल्कि झारखंड पुलिस की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रतीक है। यह उपलब्धि हमें इस दिशा में और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा देती है।

हमारी पुलिस टीम का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा, और हम हमेशा सेवा ही लक्ष्य के सिद्धांत पर काम करते रहेंगे। मैं इस सफलता के लिए पूरी पुलिस टीम और ज़िले के नागरिकों को धन्यवाद देता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि हम और भी बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Join Our Newsletter

यह भी पढ़ें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जमशेदपुर दौरे को लेकर मॉक ड्रील का आयोजन, प्रशासन भी अलर्ट मोड में

जमशेदपुर : करनडीह जाहेर थान में 29 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को मॉक ड्रील (रिहर्सल) आयोजित...

ईचागढ़ के कारकीडीह नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस कर रही छानबीन

चांडिल : सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारकीडीह नदी में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। नदी...

अभिमत

हृदय रोग: युवाओं को भी बना रहा निशाना, रोकथाम ही सबसे कारगर इलाज

डॉ. तपन कुमार आज की भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवनशैली ने हृदय रोग को देश-दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती और जानलेवा बीमारियों में...

केके सिंह की जयंती पर जमशेदपुर में महारक्त दान शिविर

केके सिंह की जयंती पर जमशेदपुर में महारक्तदान शिविर का आयोजन। समाजसेवी के रक्तदान विषयक प्रेरक विचार और जन जागरूकता के लिए विशेष पहल।

संपादक की पसंद

हजारीबाग के सिख दंगा पीड़ित हरजीत सिंह धामी को मिला 3.50 लाख का मुआवजा

जमशेदपुर : ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर द्वारा 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के...

भारतीय रेलवे ने किया किराए में बढ़ोतरी का एलान, 26 दिसंबर से होगा लागू, मंथली सीजन टिकट पर कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली : यदि आप भी ट्रेेन से सफर करते हैं, तो समझ लीजिए आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल रेल का किराया...

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

Discover more from Town Post

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading