हिजाब विवाद के बीच नुसरत परवीन ने छोड़ा बिहार, ठुकरा दी सरकार की नौकरी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 15 दिसंबर को नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के दौरान हुए हिजाब विवाद ने देशभर में सियासी और सामाजिक हलचल मचा दी है। विपक्ष इस मामले को मुद्​दा बना रहा है।

कार्यक्रम के दौरान एक महिला चिकित्सक का हिजाब खींचे जाने का आरोप लगने के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है। वहीं, पाकिस्तान से डॉन शहजाद भट्टी की ओर से धमकी दिए जाने की खबर भी सामने आई है।

नुसरत परवीन ने छोड़ा बिहार!

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस महिला चिकित्सक नुसरत परवीन के साथ यह घटना हुई, वह बिहार छोड़कर अपने परिवार के पास कोलकाता चली गई हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना से वह इतनी आहत हुईं कि उन्होंने आयुष चिकित्सक के पद पर काम नहीं करने का फैसला कर लिया है। यानी उन्होंने नीतीश सरकार की नौकरी ठुकरा दी है।

घटना से गहरा सदमा, परिवार कर रहा समझाने की कोशिश!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत परवीन को इस घटना से गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। उन्हें लगा कि एक महिला होने के नाते उनके साथ जो हुआ, वह अपमानजनक है। उन्होंने सबसे पहले इस बारे में अपने भाई को जानकारी दी थी। नुसरत के भाई का कहना है कि इसी मानसिक पीड़ा के कारण उनकी बहन ने नौकरी नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि परिवार और करीबी दोस्त उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला अब भी नुसरत के हाथ में है।

बिहार से ज्यादा दूसरे राज्यों में चर्चा

हिजाब विवाद की गूंज बिहार से ज्यादा अन्य राज्यों में सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की तीखी आलोचना हो रही है। वहीं जदयू की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज, खासकर पसमांदा समाज के उत्थान के लिए लगातार काम किया है। दूसरी ओर, अगर नुसरत परवीन अपने फैसले पर कायम रहती हैं तो यह देखना अहम होगा कि सरकार इस मामले में आगे क्या रुख अपनाती है। फिलहाल यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Join Our Newsletter

यह भी पढ़ें

महिला से दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में बोकारो स्टील के जीएम गिरफ्तार

बोकारो : झारखंड स्थित बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के एक जनरल मैनेजर कौस्तुभ बसु को दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में छत्तीसगढ़ की...

एक्शन में एसएसपी : महिला चौकीदार की हत्या के बाद पोटका थाना प्रभारी हटाए गए, सन्नी टोप्पो नए प्रभारी

जमशेदपुर : पोटका थाना में तैनात महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या के मामले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड...

अभिमत

हृदय रोग: युवाओं को भी बना रहा निशाना, रोकथाम ही सबसे कारगर इलाज

डॉ. तपन कुमार आज की भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवनशैली ने हृदय रोग को देश-दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती और जानलेवा बीमारियों में...

केके सिंह की जयंती पर जमशेदपुर में महारक्त दान शिविर

केके सिंह की जयंती पर जमशेदपुर में महारक्तदान शिविर का आयोजन। समाजसेवी के रक्तदान विषयक प्रेरक विचार और जन जागरूकता के लिए विशेष पहल।

संपादक की पसंद

टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर आईडीटीआर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर आईडीटीआर के समीप बुधवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना...

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीन दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज , प्रथम दिन खेले गए छह मैच

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एच आर हेड प्रणव...

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

Discover more from Town Post

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading