चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के आसनपाट गांव में हाथियों के झुंड ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, कुचल दिया, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हाथियों के कारण गांव के लोग परेशान हैं। गांव के युवक हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान हाथियों ने युवकों पर हमला कर दिया। युवक जान बचाकर भागने लगे।
इसी दौरान सादमासाई गांव का युवक राजू पुरती भागने के दौरान जमीन पर गिर पड़ा और हाथियों के झुंड ने उसे घेर लिया और पटक पटक कर मारा। कुचल दिया।
गंभीर रूप से घायल राजू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे हाथियों का एक बड़ा झुंड गांव के खेतों में घुस आया था। खेतों को नुकसान से बचाने के लिए गांव के कुछ युवक हाथियों को भगाने पहुंचे।
इसी दौरान झुंड ने अचानक पलटकर हमला कर दिया। भागने के प्रयास में राजू पुरती फिसलकर गिर गया, जिससे वह उठ नहीं सका। तभी एक हाथी ने उसे कुचल दिया। यह दृश्य देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और शोर मचाते हुए अन्य युवक किसी तरह जान बचाकर भागे।
