पटमदा: गुरुवार को राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में दिसंबर की सिकुई–दिकुई जांच परीक्षा आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के कुल 343 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 126 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 10वीं में 201 विद्यार्थी में से 141 विद्यार्थियों ने हिन्दी ए, अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दी जबकि 60 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट के कला संकाय में 207 में से 150 विद्यार्थियों ने इतिहास और भुगोल विषय की परीक्षा दी जबकि 57 अनुपस्थित रहे। विज्ञान संकाय में 56 में से 47 विद्यार्थियों ने भौतिकी, रसायन और अंग्रेजी विषय की दी जबकि 9 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वाणिज्य संकाय में 5 में से सभी ने परीक्षा दी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार , कौशलेंद्र कुमार सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, डॉली डे, भारती कुमारी, श्रीमंत प्रमाणिक, राशिद नेसार, मिताली बसु, स्वाति शर्मा, तानिया सिंह, अनुपम नंदी व अनीता मुर्मू आदि उपस्थित थे।
