मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजन, बही भक्ति, वीर और श्रृंगार रस की धारा
सरायकेला: साहित्य स्नेह एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद सरायकेला के तत्वावधान में बिरसा मुंडा की जयंती पर मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी, शैलेन्द्र पांडे ‘शैल’ नारायण कुमार, अनामिका मिश्रा एवं कवियों ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज चौधरी ने कहा कि कवि सम्मेलन हमारी संस्कृति और विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हुए हम अपनी संस्कृति और विरासत को बचाने के लिए एकजुटता से प्रयास करें एवं कविता की दुनिया में खो जाइए।
कार्यक्रम में लखनऊ, दिल्ली एवं जमशेदपुर से आये सुप्रसिद्ध कवियों ने एक से बढ़कर एक श्रृंगार, भक्ति, वीर काव्य रस की रचनाएं प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी. शिवम् झा ‘कबीर’ (नई दिल्ली) डॉ. सुधा मिश्रा (लखनऊ),कुलदीप कलश (लखनऊ), जमशेदपुर के राजेंद्र शाह ‘राज’ सविता सिंह ‘मीरा’ ,सूरज सिंह राजपूत,उपासना सिन्हा, माधवी उपाध्याय,विश्व रंजन त्रिपाठी (संचालक), राजेंद्र सिंह (संगठन मंत्री) नारायण कुमार (प्रधानाध्यापक), अनामिका मिश्रा (संयोजिका) सहित मनोज कुमार सिंह, गुड्डू मिश्रा, अनिल मिश्रा, दया शंकर मिश्रा एवं काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।
