जमशेदपुर : टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक मॉडर्न, QR-बेस्ड एक्सेस कंट्रोल सिस्टम शुरू कर रहा है ताकि सिक्योरिटी बढ़ाई जा सके, मेंबर वैलिडेशन को आसान बनाया जा सके और यह पक्का किया जा सके कि सिर्फ़ एलिजिबल मेंबर ही सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकें। यह पहल भारत के सबसे मशहूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में से एक में विज़िटर मैनेजमेंट को डिजिटाइज़ करने और मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
नया सिस्टम 1 जनवरी, 2026 से चालू होगा और सभी कैटेगरी के यूज़र्स—ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनी, रिक्रिएशनल मेंबर, और पे-एंड-प्ले यूज़र्स—पर लागू होगा। हर मेंबर को अब एक यूनिक QR कोड रखना होगा, जो jrdsportscomplex.in पर उनके यूज़र प्रोफ़ाइल में मिलेगा। QR को सीधे मोबाइल ब्राउज़र से एक्सेस किया जा सकता है, स्क्रीनशॉट के तौर पर सेव किया जा सकता है, या आसानी के लिए प्रिंट किया जा सकता है।
JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर, मेंबर्स को मेन गेट या गेट नंबर 8 पर अपना QR कोड स्कैन करना होगा। QR रीडर वाले सिक्योरिटी वाले लोग रियल टाइम में एक्टिव मेंबरशिप को वैलिडेट करेंगे। कुछ ज़्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर—जैसे स्विमिंग पूल, स्टीलिम जिम, बॉडीलाइन जिम और बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर—को एंट्री से पहले सिक्योरिटी टीम के गाइडेंस के हिसाब से एक और स्कैन करवाना होगा।
सही जानकारी के लिए, मेंबर्स को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और वेरिफाई करना होगा कि उनका नाम, मेंबरशिप कैटेगरी और फोटो सही से दिख रही है। कोई भी गड़बड़ी office.headsports@tatasteel.com पर रिपोर्ट की जा सकती है। अकाउंट सेक्शन में JRD हेल्प डेस्क पर सोमवार से शुक्रवार: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक जनरल सपोर्ट भी मिलेगा।
