देवघर । हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को झारखंड के देवघर पहुंचीं। यहां उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। मंदिर परिसर में कंगना को देखकर श्रद्धालुओं और उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
दर्शन के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत की और सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दर पर आकर उन्हें बेहद सुकून और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। कंगना ने बताया कि भले ही नया साल भारतीय पंचांग के अनुसार न हो, लेकिन फिर भी इस मौके पर उन्होंने देश और समाज की भलाई की कामना की है।
मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारी यही प्रार्थना है कि बाबा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। सनातन धर्म की परंपरा ‘सबका कल्याण हो’ की भावना सिखाती है और हम उसी सोच के साथ यहां दर्शन करने आए हैं।” बातचीत के अंत में कंगना ने ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे भी लगाए।
