जमशेदपुर। टेल्को वर्कर्स सोसाइटी में मंगलवार को मजदूरों ने लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे ने किया। मजदूरों ने वेतन वृद्धि मिलने के बाद भी ड्यूटी समय में बदलाव, बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कर्मियों के सेवानिवृत्ति पर उनके परिजनों को नौकरी देने संबंधी समझौते के पालन की मांग को लेकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया।प्रबंधन ने बताया कि सेक्रेटरी किसी शोक-विवशता के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके। इस पर आनंद बिहारी दूबे ने कहा कि सेक्रेटरी के बिना बैठक का कोई औचित्य नहीं है और बैठक को स्थगित कर दिया। मजदूरों ने अगली वार्ता तक एक सप्ताह का समय दिया। श्री दूबे ने स्पष्ट किया कि वार्ता संपन्न होने तक मजदूर पूर्व निर्धारित 7 से 4 बजे तक के ड्यूटी समय पर ही कार्य करेंगे और उनकी सभी जायज मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में सुशील कुमार घोष, धीरज कुमार, त्रिनाथ, निखिल तिवारी, सनी सिंह सहित बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए।
