जमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड की CRE रांची ऑफिस टीम, सहजेधर ने 21 दिसंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा में हुए 39वें नेशनल कन्वेंशन ऑफ़ क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में प्रतिष्ठित “पार एक्सीलेंस” अवॉर्ड जीता है।
इस उपलब्धि के साथ, टीम अब इंटरनेशनल लेवल पर मुकाबला करेगी। अवॉर्ड जीतने वाली टीम में फैसिलिटेटर अमृतांशु और सदस्य सूरज कुमार शर्मा, बीरेंद्र के सिंह, नरेंद्र कुजूर शामिल थे। यह कॉर्पोरेट सर्विसेज़ डिवीज़न से NCQC और अब ICQC के लिए क्वालिफाई करने वाली एकमात्र टीम है।


