बोर्ड ने जारी किया दक्षिण पूर्व रेलवे के 949 रिक्त पदों सहित सभी जोन की रिक्तियों की सूची
चक्रधरपुर: झारखंड के बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने देशभर के सभी रेलवे जोन के पब्लिक यूनिट संस्थाओं में 11 केटेगरी के 22 हजार रिक्तियों को रेलवे बोर्ड के माध्यम से भरने के लिए अनुमति जारी कर दिया कर दिया है। इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न विभागों के लिए 949 पद शामिल हैं।
इस सबंध में रेलवे बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी किया है और सभी जोनों को रिक्त पदों की सूची जारी किया है। रिक्त पदों में इंजिनियरिंग विभाग के असिस्टेंट(ट्रेक मशीन) के 600 पद, अस्टिेंट (ब्रिज) 600 पद, ट्रेक मेंटेनर ग्रेड-4 11 000 पद, अस्टिेंट (पी-वे) 300 पद इलेक्ट्रीक विभाग में अस्टिेंट(टीआरटी) 800 पद, अस्टिेंट लोको शेड( इलेक्ट्रीकल) 200 पद, अस्टिेंट आपरेशन (इलेक्ट्रीकल) 500 पद अस्टिेंट(टीएल एंड एसी) 500 पद, मैकेनिकल विभाग के अस्टिेंट(सी एंड डब्ल्यु) 1000 पद, ट्राफिक विभाग के पोईंट मेन-बी के 5000 पद और एस एंड टी विभाग के अस्टिेंट(एस एंड टी) के 1500 पदों के लिए रिक्तयां में भर्ती को अनुमति प्रदान की है। सबी पदों को रेलवे परीक्षा बोर्ड के माध्यम से भरे जाने की अधिसूचना जारी की है। रेलवे ने सूचना जारी के एक सप्ताह के अंदर भर्ती की सभी प्रक्रिया शुरु करने का आदेश जारी किया है।
