राजनगर : सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित छोटानागपुर कॉलेज, हेंसल के समीप रविवार सुबह 6:30 बजे एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। हाता की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
हादसे में युवक को गंभीर चोट लग सकती थी, लेकिन सिर पर हेलमेट उसके लिए जीवनरक्षक साबित हुआ। टक्कर के दौरान हेलमेट टूट गया, फिर भी इससे सिर पर बड़ी चोट नहीं पहुंची। युवक के पैर और सिर में हल्की चोटें आई हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान रूपाय सोरेन, निवासी कालिकापुर, पोटका क्षेत्र के रूप में हुई है।
बताया गया कि वह अपने बच्चे से मिलने एकेडमिक स्कूल, राजनगर जा रहा था। इसी दौरान छोटानागपुर कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। घायल युवक ने बताया कि सुबह के समय सड़क पर ओस जमी होने के कारण दृश्यता कम थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना कितना आवश्यक और जीवनरक्षक साबित हो सकता है।

