हैदराबाद। सऊदी अरब में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उमरा के लिए गए 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब हैदराबाद से गए यात्रियों से भरी बस की टक्कर एक डीज़ल टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस ने तत्काल आग पकड़ ली और कई लोगों की मौके पर ही जान चली गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मरने वालों में अधिकांश लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं।
घटना के बाद तेलंगाना सरकार सक्रिय हो गई है। सरकार ने बताया कि वह लगातार रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दूतावास के साथ समन्वय बनाकर पीड़ितों की पहचान और आवश्यक औपचारिकताओं में सहायता करें। हादसे को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने शहर की कुछ ट्रैवल एजेंसियों से जानकारी जुटाई है और यात्रियों का विवरण भारतीय दूतावास को भेजा है।
ओवैसी ने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की। जॉर्ज ने उन्हें बताया कि स्थानीय प्रशासन से लगातार जानकारी जुटाई जा रही है और जैसे ही पूरी जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।
दुर्घटना के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है तथा पीड़ितों के परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।
