जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स में पांचवीं दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का 13 दिसंबर से आयोजन किया गया है। मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के तत्वावधान में 13 और 14 दिसंबर को इस इवेंट का आयोजन किया गया है।
मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह और महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय एथलीट संजीव कुमार तोमर ने बताया आगामी दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन दिनांक 13 दिसंबर को महिलाओं के सात आयु वर्ग और पुरुषों के 10 आयु वर्गों के लिए जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के तीरंदाजी परिसर में शॉट पुट, डिसकस और जैवलिन थ्रो की स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता पूर्वाहन 9:00 बजे प्रारंभ होगी खिलाड़ियों को साढे आठ बजे प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है ।
इसी तरह दूसरे दिन इस चैंपियनशिप की प्रतियोगिताओं के 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़ के अलावा विभिन्न आयु वर्गों में पुरुषों के लिए 3 किलोमीटर महिलाओं के लिए एक किलोमीटर के पैदल चल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है।
इसके साथ ही मैदानी स्पर्धाओं के रूप में महिलाओं और पुरुषों के सभी आयु वर्गों के लिए लंबी कूद और त्रिकूद का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। दूसरे दिन दिनांक 14 दिसंबर 2025 की सभी स्पर्धाएं जेआरडी स्टेडियम परिसर में पूरे किए जाएंगे । सभी प्रतिभागियों का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 8:00 बजे सुनिश्चित किया गया है। पूर्वाहन 10:30 बजे जेआरडी स्टेडियम में इस चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण द ग्रेट झारखंड रन का है जिसका विधिवत शुभारंभ प्रातः 6:00 बजे होना है। इस दौड़ में किशोर, युवा और मास्टर एथलीट महिला और पुरुष के रूप में अलग-अलग आयु वर्गों में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 5:00 बजे का है। प्रातः कालीन सत्र में खिलाड़ियों के वार्म अप के रूप में जुंबा कसरत आयोजित किया जा रहे हैं ।
इसके उपरांत अलग-अलग आयु वर्गों में प्रतिभागियों के रोड रेस अतिथियों के द्वारा फ्लैग ऑफ द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सफल पहले तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार के अलावा मेडल और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किए जाएंगे । अन्य सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप मेडल और ई- सर्टिफिकेट दिए जाएंगे । प्रतिभागियों की सुविधा हेतु जगह-जगह पर पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
पांचवी झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता का विधिवत्त उद्घाटन दिनांक 14 दिसंबर को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन के साथ प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमल से विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान किए गए हैं।
इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के लगभग 16 जिलों के मास्टर एथलीटों के आगमन की सूचना है जो विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अन्य जिलों के खिलाड़ियों का रुझान ज्यादा है। इस प्रतियोगिता के आयोजन की सफलता हेतु वृहद पैमाने पर तैयारी की समीक्षा कर ली गई है ।
तकनीकी अधिकारियों के रूप में दक्ष एवं अनुभवी 40 अधिकारी शामिल होंगे।इसके साथ ही 30 वॉलिंटियर भी अपना योगदान दे रहे हैं। पहले और दूसरे दिन मिलाकर कुल 192 इवेंट आयोजित किया जा रहे हैं ।
महिला पुरुष खिलाड़ियों की कुल संख्या1200 के लगभग होगी। दूसरे जिलों से आने वाले अतिथि खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था किया गया है।
12 दिसंबर 2025 को जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर से खिलाड़ियों के बीच नंबर टी-शर्ट वितरित किए जाने हैं जिन खिलाड़ियों ने अब तक निबंधन नहीं कराया है, वह अपना निबंधन करा सकते हैं। स्पॉट एंट्री की भी सुविधा आयोजन समिति की ओर से कराई गई है।
आज के प्रेस वार्ता को सफल बनाने में मुख्य रूप से मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह , महासचिव एस के तोमर , आर पी पांडे, रहमान, गुरशरण सिंह, श्याम शर्मा , नितिन कुमार, गीतराज सिंह, निलेश कुमार, कुमारेसन आदि का योगदान रहा।
