जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष आनन्द बिहारी दूबे ने टेल्को कोऑपरेटिव सोसायटी सहित संबंधित पदाधिकारियों को चेतावनी दी है कि 17 मई 2018 से लंबित अनुमोदन–संबंधी मामलों एवं सोसाइटी के कामगारों के हित से जुड़े सभी लंबित अधिकारों और कागजातों का निपटारा 15 दिसंबर तक हर हाल में किया जाए। उनका कहना है कि इन मामलों में लगातार वार्ता के बावजूद कोई ठोस निर्णय या अद्यतन उपलब्ध नहीं कराया गया। यहाँ तक कि महीने का वेतन भुगतान जो 2 तारीख को हो जाना था लेकिन आज तक नहीं हो पाया है जिससे व्यापक जनाक्रोश व्याप्त है।
यदि निर्धारित समय-सीमा तक संबंधित विभागों द्वारा लंबित फाइलों का निष्पादन, आदेशों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने तथा आवेदकों को विधिवत सूचना देने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो 16 दिसंबर को सोसाइटी कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पार्टी ने संकेत दिया है कि इसके बाद भी समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन, अनिश्चितकालीन धरना और घेराव की रणनीति बनाई जाएगी, जिसके लिए पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन पर होगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे 16 दिसंबर को प्रस्तावित आंदोलन में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि कामगारों से जुड़े मुद्दों पर प्रबन्धन को जवाबदेह बनाया जा सके और लंबित मामलों पर कार्यवाही को शीघ्रताशीघ्र निष्पादित कराया जा सके। गुरुवार को एक दिवसीय प्रदर्शन में आनन्द बिहारी दुबे सहित सर्वश्री सामंतो कुमार,धीरज कुमार सिंह,त्रिनाथ,सुशील घोष,अभिनीत कुमार यादव, सन्नी कुमार सिंह, निखिल तिवारी, रोहन कुमार मिश्रा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता और सैकड़ों कामगार सम्मिलित हुए ।
