पश्चिम सिंहभूम की जगन्नाथपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कासमा थाना क्षेत्र में धराया आरोपी
जगन्नाथपुर : पुलिस ने साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग के एक गंभीर मामले का उद्भेदन करते हुए बिहार के औरंगाबाद से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता का शोषण कर रहा था और बाद में आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था।
लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. शमशेर अली उर्फ शमशेर आलम (39 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच लॉकडाउन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती हुई थी। आरोपी ने पहले पीड़िता से शादी का वादा किया और लगातार वीडियो कॉल व चैट के माध्यम से संपर्क में रहा।
दहेज न मिलने पर तोड़ा रिश्ता, चुपके से कर ली दूसरी शादी
वर्ष 2023 के नवंबर माह में आरोपी ने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि लड़की वाले पर्याप्त दहेज नहीं दे रहे हैं। इसी बीच आरोपी के भाई निसार अली ने चुपके से शमशेर की शादी बिहार में किसी अन्य लड़की से करवा दी। यह बात पीड़िता से छिपाई गई।
फोटो वायरल कर मांगे 5 लाख रुपये
आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। उसने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटोग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिए। जब पीड़िता ने इन्हें हटाने को कहा, तो आरोपी ने फोटो डिलीट करने के बदले 5 लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर और भी फोटो वायरल करने की धमकी दी गई, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित हो गई।
औरंगाबाद (बिहार) से हुई गिरफ्तारी
पीड़िता के लिखित आवेदन पर 4 दिसंबर 2025 को जगन्नाथपुर थाने में बी.एन.एस. (B.N.S.) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक,पश्चिम सिंहभूम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) रफाएल मुर्मु के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस टीम ने बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र में दबिश दी और 8 दिसंबर 2025 को आरोपी शमशेर अली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वह स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है, जिसमें पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें मौजूद थीं।
आम जनता से पुलिस की अपील
जगन्नाथपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी निजी वस्तुएं, फोटोग्राफ या जानकारी डिजिटल माध्यम से साझा करने से बचें। यदि साइबर अपराध से संबंधित कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत डायल 112 या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
छापेमारी दल
रफाएल मुर्मु, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर, बासुदेव मुंडा, पुलिस निरीक्षक, नोवामुडी अंचल,पु०अ०नि० अविनाश हेम्ब्रम, थाना प्रभारी जगन्नाथपुर थाना,पु०अ०नि० इसरारुल हक, जगन्नाथपुर थाना, पु०अ०नि० राजेश कुमार राय, जगन्नाथपुर थाना, पु०अ०नि० अभय कुमार, तकनीकी शाखा चाईबासा, आरक्षी मानसिद सुरीन, तकनीकी शाखा चाईबासा, आ0-389 मो0 इबरार, जगन्नाथपुर थाना।
